रीवा में पत्रकार के साथ पुलिस अभद्रता का मामला, जिले भर के पत्रकार करेंगे बड़ा आंदोलन
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू और प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी द्वारा स्टार समाचार के फोटो जर्नलिस्ट संदीप जड़िया के साथ कथित अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पत्रकार संदीप का आरोप है कि कवरेज के दौरान उनके साथ न केवल हाथापाई की गई, बल्कि उन्हें एनडीपीएस मामले में फंसाने की धमकी भी दी गई। इस घटना के विरोध में रीवा जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
कल, शहर के तमाम वरिष्ठ और युवा पत्रकार धरना स्थल पर एकत्रित हुए और पुलिस की इस ऐसी पुलिसिंग का बहिष्कार किया और कड़ा विरोध किया, पत्रकारों का कहना है कि जब तक संदीप जड़िया को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आज सुबह 11 बजे शिल्पी प्लाजा के पत्रकार चौराहे पर सभी पत्रकार फिर से एकजुट होंगे और बड़ा आंदोलन करेंगे।
पत्रकार समुदाय थाना प्रभारी कमलेश साहू और प्रधान आरक्षक सतेंद्र तिवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। अब तक इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया है, शहर के विभिन्न मीडिया संस्थानों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो विरोध प्रदर्शन और उग्र हो सकता है फोटो जर्नलिस्ट संदीप जड़िया के साथ किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं। पत्रकार समुदाय का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।