देशदेश-विदेशमध्यप्रदेश
पन्ना टाईगर रिजर्व पार्क में नन्हे शावकों की किलकारी गूंजी, बाघिन P141 ने 4 शावकों को दिया जन्म
भोपाल। पन्ना टाईगर रिजर्व में एक बार फिर नन्हे शावकों की किलकारी गूंजी है बाघिन P141 ने 4 शावकों को जन्म दिया पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के दीदार करने पहुंचे पर्यटकों ने वीडियो साझा किया है
जिसके बाद प्रबंधन ने पुष्टि की और बताया सुखद खबर है पन्ना टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अनुकूल है और बाघों की संख्या 90 के पार पहुंच गयी है
पंन्ना टाईगर रिजर्व बाघों से गुलजार
पन्ना टाईगर रिजर्व 2008-09 में बाघ विहीन हो चुका था बाघ पुनर्स्थापना कर कान्हा और पेंच से लाये गए बाघ बाघिन और पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों कर्मचारियों की मेहनत के बाद आज पंन्ना टाईगर रिजर्व बाघों से गुलजार है