नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस के निजात अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के तहत अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला गुढ़ियारी थाना का है।
दरअसल 5 अक्टूबर को सूचना मिली कि कलिंग नगर गुढ़ियारी में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर छापा मारा। इस पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दिप्पी बघेल को पकड़ा। उसके पास रखी प्लास्टीक की बोरी की तलाशी लेने पर बोरी से 36 पौवा अंगेजी शराब सुपर मास्टर व्हिस्की बरामद हुई। आरोपी दिप्पी बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 36 पौवा अंगेजी शराब कीमती 1500 रूपये जब्त कर उसके विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 621/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार आरोपी
दिप्पी बघेल पिता निर्मल बघेल उम्र 25 वर्ष पता खालबाडा थाना गुढियारी रायपुर।