वन्य जीव संरक्षण सप्ताह : वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को किया प्रेरित
रिपोर्टर देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन के अगुवाई में आज कोयबा के इको सेंटर में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह रखा गया, जिसमें वन सुरक्षा समिति, ग्रामीण जन व स्कूली छात्र छात्राओं के बीच यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के उपस्थित रहे, आयोजन में वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों को प्रेरित किया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने गीत व संगीत के माध्यम से वन्य प्राणियों की रक्षा, वनों की सुरक्षा को लेकर मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर हाथी मित्रो का भी सम्मान किया गया, मुख्य अतिथि गोवर्धन मांझी ने बताया कि जब तक वन है तब तक हम है मानव के द्वारा बनो की कटाई करने से वन्य जीव आखिर कहा जाएंगे हमे वनों की रक्षा के साथ साथ पेड़ लगाना जरूरी है, जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, वन सुरक्षा समिति के सदस्य, वन कर्मचारी, स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे।