छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
गनियारी जंगल में सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में मिली ग्रामीण की लाश, फैली सनसनी
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के गनियारी जंगल में सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मौके पर फिंगेश्वर पुलिस पहुंची और लाश की शिनाख़्त पतोरा के हिरामन साहू के रूप में कई गई।
पुलिस ने बताया कि इसकी पत्नी करीब 20 दिन पहले थाना में मारपीट का आरपो लगा कर FIR की थी, जिसके बाद हिरामन एक हफ़्ते से घर से लापता हो गया था, जिसकी लाश संदिग्ध अवस्था में जंगल मे पड़ी मिली है। हत्या या आत्महत्या यह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा ।