मुख्यमंत्री की विशेष पहल से जशपुर के मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए 4 करोड़ 28 लाख रुपये की मिली स्वीकृति
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल से जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से 4 करोड़ 28 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। यह सड़क निर्माण स्थानीय जनता के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, क्योंकि इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री निवास बगिया पहुंच कर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय से मुलाकात कर मुख्यमंत्री साय का आभार जताया।
जिले में दर्जनों सड़कों के निर्माण लिए पहले ही मिल चुकी है स्वीकृति
मुस्कुटी के ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क निर्माण के पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को कुनकुरी एवं जिला मुख्यालय तक की यात्रा में लगभग 6 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। यह मार्ग बगिया के मुस्कूटी होते हुए ईब नदी पुल के एनएच 43 में जुड़ती है, जो केवल यात्रा समय को घटाएगा, बल्कि ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन का माध्यम भी प्रदान करेगा।