कलेक्टर ने छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपए किये स्वीकृत
दुर्घटना में मृतक स्कूली छात्रों के परिजनों को दी जाएगी सहायता
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने छात्र सुरक्षा बीमा योजना के तहत 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है। यह राशि दुर्घटना में मृतक स्कूली विद्यार्थियों के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी। इसके तहत पांच प्रकरणों में 1-1 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इसके तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहसपुर के छात्र स्व. युगल किशोर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिन्द्रानवागढ़ के छात्र स्व. उमेश कुमार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जाड़ापदर के छात्र स्व. देवनारायगण, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदाजोशी के छात्र स्व. त्रिलोक गायकवाड़ एवं शासकीय प्राथमिक शाला बारूला के छात्र टंकेश्वर निर्मलकर के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उक्त स्कूली छात्रों की मृत्यु सड़क दुर्घटना एवं अन्य कारणों से हुई है। शासन के योजना अनुसार छात्र सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत मृतक छात्रों के परिवार को आर्थिक सहायता करने 1-1 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।