छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
जान से मारने की धमकी, दीपक सिंघल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के देवभोग थाने में देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के पति दीपक सिंघल के खिलाफ पुलिस ने गाली गालौच और जान से मारने की धमकी के आरोप में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। देवभोग तहसील के रोहना गुड़ा निवासी रमेश नागेश ने आज थाने पहुंच लिखित शिकायत दिया था। रमेश के साथ उनके सामाजिक लोग भी 100 की संख्या में थाने पहुूचे थे।
दरअसल 14 अगस्त को दीपक सिंघल ने रमेश नागेश को फोन पर अश्लील गाली दे रहा था। पटवारी द्वारा दिए गए सी फार्म को देर से लाना बता कर दीपक दबंगई दिखाया और जान से भी मारने की धमकी दिया। भाजपा नेता के रसूख से डर कर रमेश थाने तक आने का भी साहस नहीं जुटा पा रहा था, लेकिन समाज तक बात गई तो सामाजिक लोगो ने पीड़ित को साथ दिया और मामले की शिकायत दर्ज हो पाई।