न्युज डेस्क। शिवपुरी शहर के मुक्तिधाम में आज उस समय अचानक हलचल मच गई जब एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान मृत महिला के शरीर में कुछ हलचल जैसी परिजनों को प्रतीत हुई। परिजनों ने हाथ-पैर में मूवमेंट देखा तो सीपीआर देना शुरू कर दिया। जिसके बाद परिजन तुरंत महिला को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे परंतु वहां चिकित्सकों ने जांच आदि करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार अनीता श्रीवास्तव उम्र 56 साल की तबीयत खराब होने पर उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया गया जिसके बाद शाम को उसकी मौत हो गई उसके बाद आज सुबह परिजन उसे लेकर अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम पहुंचे, जहां लाश को अंतिम संस्कार के लिए जब चिता पर लिटाया तो लोगों को लगा कि लाश को पसीना आ रहा है। लोगों ने देखा तो लाश में कुछ हलचल भी दिखी। तत्काल मृतिका की लाश को चिता से उठाकर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने महिला की ईसीजी की परंतु कोई हलचल नहीं थी तो उसे फिर से मृत घोषित कर दिया गया।
टाइफाइड से परेशान थी महिला
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के DEO ऑफिस में लिपिक के पद पर पदस्थ रविंद्र श्रीवास्तव की पत्नी अनिता श्रीवास्तव (56) को पिछले के कुछ दिनों से टाइफाइड हो गया था। बताया गया है कि गुरुवार की शाम महिला की तबीयत बिगड़ गई थी।
अंतिम संस्कार से पहले शरीर में दिखी हलचल
बता दें कि अनिता श्रीवास्तव के परिजन शव को उनके निवास शांति नगर लेकर रात 11 बजे पहुंच गए थे। इसके बाद रिश्तेदार जुटना शुरू हो गए थे। सुबह महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्ति धाम ले जाया गया था। हिन्दू रीती-रिवाजों से दाह संस्कार की तैयारी की जाने लगी थी। इसके बाद शव को दाह के लिए लगाई गईं लकड़ियों की सैया पर लिटाया गया था। इसी दौरान महिला के शरीर में हलचल देखी गई थी। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो महिला के शरीर पर पसीना सहित शरीर में हलचल देखी गई थी।
मुक्ति धाम पर दिया गया सीपीआर
महिला की सांसे चलने की अफवाह के बाद परिजन भी हरकत में आ गए थे। तत्काल एम्बुलेंस को बुलाया गया था। तब तक महिला की हथेलियों सहित पैरों के पंजों के रगड़ना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही सीपीआर भी दिया गया था। एम्बुलेंस के पहुंचते ही महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां डॉक्टर ने जांच कर महिला को मृत घोसित कर दिया। बाद में परिजन शव लेकर दोबारा मुक्तिधाम पहुंचे। जहां महिला का अंतिम संस्कार किया गया।
महिला की जांच करने बाले मेडिकल कॉलेज के ड्यूटी डॉक्टर उत्सव तिवारी ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। रात में 10 बजकर 41 मिनिट पर परिजन महिला को मृत अवस्था में ही लेकर पहुंचे थे। सभी जांचों के बाद मृत पाया गया।