छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
गांव विकाश कार्य कई सालों से ढप, सैकड़ो ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा
गरियाबंद। गरियाबंद में छुरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोंदलाबाहरा में सैकड़ो ग्रामीण सरपंच सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिये है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव विकाश कार्य कई सालों से ढप पड़ा हुआ है गांव में अमृत सरोवर तलाब, पानी टंकी, पुल पुलिया, सड़क निर्माण ,सार्वजानिक शौचलय सहित करोड़ो का 10 से अधिक काम अधूरे पड़े हुए है।
हर गलि मोहल्ले मे किचड़ की भरमार है, ग्रामीण सरपंच सचिव मांग किये पर सुध नही लिए तो राजिम विधायक रोहित साहू के पास मांग किये है और कहा है कि मांग पूरा नही हुआ तो ग्रामीण अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए आंदोलन की चेतावनी मजबूर हो जाएंगे।