खाट में मरीज को लेकर एक किमी पैदल चले लोग, तब मिला उपचार
सोहागी कस्बे के वार्ड क्र. 1 का मामला, अस्पताल में इलाज के बाद सामान्य हुई हालत
रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। खराब सड़क की वजह एक मरीज की जान पर बन आई। सबकुछ था लेकिन अस्पताल पहुंचने का रास्ता नहीं था। अंतत: लोगों ने मिलकर खटिया में मरीज को लिटाया और एक किमी तक पैदल चले जिसके बाद मरीज को अस्पताल ले जाया गया। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने प्रशासनिक दावों की कलई खोलकर रख दी। पूरा मामला सोहागी कस्बे के वार्ड क्र. 1 का बताया जा रहा है।
रामनरेश हरिजन पिता सच्चितानंद हरिजन 45 वर्ष निवासी सोहागी शुक्रवार की सुबह वार्ड क्र. 1 में स्थित अपने खेत गया था। वहां पर वे गांव के अपने कुछ परिचितों से मिलने चले गए जहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। उनको पेट में काफी तेज दर्द महसूस हुआ। लोगों ने उनकेा अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन हाइवे से गांव तक पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं थी। मिट्टी युक्त सड़क बारिश के बाद दलदल बन चुकी थी जिसमें पैदल चलना भी आसान नहीं था। ऐसे में मरीज को वाहन से अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। फलस्वरूप लोगों ने मरीज को खटिया में लिटाकर एक किमी पैदल चलकर मरीज को मुख्य मार्ग तक लेकर आए और वहां से फिर बाइक में उन्हें त्योंथर अस्पताल ले जाया गया। खटिया में मरीज को ले जाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जो अब प्रशासनिक दावों की पोल खोल रहा है।
मुख्य मार्ग से गांव का टूट जाता है सम्पर्क :
उक्त गांव का बारिश के मौसम में मुख्य मार्ग से संपर्क टूट जाता है। बारिश के मौसम में प्रतिदिन लोग कीचड़ से जूझते है। वे अपने वाहनों को परिचितों के यहां खड़ाकर प्रतिदिन कीचड़ से लड़ते हुए घर पहुंचते है। बरसात के चार महीने लोगों को यहां नर्क से भी बदतर जीवन गुजारना पड़ता र्है। काफी समय से स्थानीय लोग सड़क के लिए संघर्ष कर रहे है लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है।