छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
वुड बॉल गेम के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पैरी नदी के रेत में किया अभ्यास
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। फर्स्ट बीच एशियन कप में वुड बॉल गेम के लिए चयनित भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने गरियाबंद जिला मुख्यालय के पैरी नदी के रेत में 5 दिन का अभ्यास पुरा किया है।
दरअसल कोरिया के डोंगे में 26 अगस्त को बीच गेम वुड बॉल की शुरुवात होनी है। गरियाबंद के पैरी नदी का बड़ा रेत इलाका वुड बॉल गेम के प्रशिक्षण के लिए सहायक साबित हो रहा है। जिला कलेक्टर दीपक अग्रवाल भी वुड बॉल के खिलाड़ी थे। छत्तीसगढ़ वुड बॉल एसोसियशन ने कलेक्टर से सम्पर्क कर पैरी नदी के तट पर बने रेतीला मैदान को अभ्यास के लिए सहमति ले लिया। पिछले पांच दिनों से पैरी नदी में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने कहा की बड़े-बड़े समुद्र तट होने के बावजुद यहां की सुंदरता और स्वच्छता वाले रेतीले मैदान भी खिलाड़ियों को भा गया।