राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मी अपने लंबित 18 बिंदु मांगो को लेकर कर रहे हैं संघर्ष
गरियाबंद जिले के एनएचएम कर्मचारियों ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर बृजमोहन अग्रवाल जी सांसद महोदय रायपूर लोकसभा को लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदुओं मांग का ज्ञापन दिया
गरियाबंद। जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में आज जिला गरियाबंद में 15 अगस्त के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी का आगमन में हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी जिला संघ के द्वारा 18 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा गया।
सांसद महोदय ने उक्त मांग के सम्बन्ध में मुख्य्मंत्री महोदय और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के साथ साथ दिल्ली मे भी इस अत्यावश्यक मांग रखने के साथ साथ अतिशीघ्र पूरा कराने आश्वस्त किया गया साथ ही शीघ्र मांगों को जल्द ही पूरा करने पत्र लिखा जायेगा बोला गया। ज्ञात हो की पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में सभी छत्तीसगढ़ राज्य के सभी विभागों के 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान किया गया था जिसमे मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, आईटीआई तकनिकी शिक्षा के संविदा कर्मचारी को उक्त 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो चुका है, छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों को उक्त वेतन वृद्धि आज तक अप्राप्त है, जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांसद विधायक मंत्री सहित मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधि को ज्ञापन देते आ रहे है।
मालूम हो की पीछे माह जुलाई में विधानसभा सत्र के दौरान 22एवं 23जुलाई को स्वास्थय संविदा कर्मियों द्वारा ध्यान आकर्षण प्रदर्शन हड़ताल आंदोलन राज्य में समस्त जिला के संविदा कर्मियों द्वारा किया गया था। साथ ही विभिन्न स्तर से बात चित करने का उक्त कर्मचारियों द्वारा प्रयास भी किया गया था जिसका अभी तक किसी भी प्रकार से सुनवाई नई हो पाया हैं. कर्मचारियों का कहना हैं कि मांग अतिशीघ्र पूरा नहीं होता है तो सभी जिला के स्वास्थ्य संविदा कर्मी सुचना देते हुए बड़े आंदोलन की तैयारी भी कर रहे हैं। इसी तारतमंय में जिला गरियाबंद मे 15 अगस्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन देने वाले छत्तीशगढ़ प्रदेश एन एच एम संघ के निम्न पदाधिकारी उपस्थित अमृत राव भोंसले, भूपेश साहू, भूपेंद्र सिन्हा, लम्बोदर महतो, योगेश साहू, कमलेश, भारत ठाकुर, टिकेश साहू, धीरज शर्मा, संदीप वर्मा, तुमित श्रीवास, लेखन साहू, दीपेश टांडी, नवीन नवरंगे, सौरभ गुप्ता एवं अन्य एन एच एम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।