छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
विशेष ग्राम सभा 15 अगस्त को, संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन पर होगी चर्चा
गरियाबंद। विकासखंड गरियाबंद एवं मैनपुर के सभी ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा में नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के निरंतर कार्यान्वयन के लिए गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी। संपूर्णता अभियान के तहत गतिविधियों का मासिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें क्रियान्वयन के लिए कार्य योजनाओं पर ग्राम सभा में चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गरियाबंद और मैनपुर विकासखंड में संपूर्णता अभियान का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में 15 अगस्त 2024 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश संबंधित एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को दिए है।