छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरहमर प्रदेश/राजनीति
स्वर्गवासी से सवाल करना मूर्खता : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं की मानसिकता दिवंगत व्यक्तियों से सवाल करने की हो गई है, जो मूर्खता की हद है। उन्होंने कहा, “कोई व्यक्ति स्वर्गवासी हो गया है, तो उससे सवाल कैसे किया जा सकता है, जब वह खुद जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं है?” बघेल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, और इंदिरा गांधी जैसे दिवंगत नेताओं से सवाल करते रहे हैं, और अब उनके पिताजी पर भी सवाल उठा रहे हैं।
व्यक्तिगत और राजनीतिक विरोधाभास:
भूपेश बघेल ने अपने पिता के साथ राजनीतिक मतभेदों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके पिता की विचारधारा अलग थी। उन्होंने कहा, “मेरे पिताजी ने सर्वोदय से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और बुद्ध के विचारों को मानते थे।” उन्होंने भाजपा नेता संतोष पांडेय की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस तरह की ओछी बयानबाजी का जवाब देने योग्य नहीं हैं।
मानव-हाथी द्वंद और वन नीति पर टिप्पणी:
बघेल ने मानव-हाथी द्वंद को रोकने के लिए अपने सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा की। उन्होंने कहा, “जंगलों की कटाई से हाथियों का आवास नष्ट हो रहा है, जिससे वे गांवों की ओर आ रहे हैं। हमें उनके लिए जंगल में पानी और चारे की व्यवस्था करनी होगी।”
वन नेशन, वन इलेक्शन पर भाजपा की योजना:
वन नेशन, वन इलेक्शन की भाजपा की योजना पर भी बघेल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार इस योजना को कैसे लागू कर सकती है? चुनाव राज्य सरकार के हाथ में नहीं हैं। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और इसे लागू करना संभव नहीं है।”
गौठान योजना पर भाजपा की आलोचना:
भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार की गौठान योजना को बंद करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद गांवों में खुले में घूमने वाले मवेशियों की समस्या बढ़ गई है। बघेल ने घोषणा की कि 16 अगस्त को पाटन में खुले मवेशियों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पूरे प्रदेश में इस समस्या के खिलाफ प्रदर्शन होगा।”