छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
कोरबा में लुटेरों ने पेट्रोल पंप संचालक पर डंडे से हमला कर दिनदहाड़े 6 लाख रुपए लूटकर मौके से भाग निकले
कोरबा। जिले में बदमाशों के हौसलें बुलंद है, कोरबा में लुटेरों ने पेट्रोल पंप संचालक पर डंडे से हमला कर दिनदहाड़े 6 लाख रुपए लूटकर मौके से भाग निकले। घटना के शिकायत के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, करतला थाना अंतर्गत रामपुर अधरिकोना गांव के पास लुटेरों ने पेट्रोल पंप संचालक पर डंडे ताबड़तोड़ हमला किया। बैग में रखे 6 लाख रुपए छीनकर गांव से लगे जंगल की ओर भाग गए। घटना उस समय घटी जब पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल बाइक से रामपुर से अपने घर सक्ति जा रहे थे। इस दौरान लुटेरों ने उन पर डंडे से हमला किया और बैग में रखे 6 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। खून से लथपथ संतोष गोयल ने फोन से पुलिस को घटना की जानकारी दी। फ़िलहाल पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।