छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
वॉटरफाल में डूबने से डिप्टी सीएम साव का भांजे की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव भांजे की वॉटरफाल में नहाने से मौत होने की खबर सामने आ रही हैं. नवापारा के रहने वाले युवक की जलप्रपात में नहाने के दौरान मौत हो गई. 21 साल का युवक डिप्टी सीएम साव का भांजा बताया गया. फिलहाल उसका शव नहीं मिला है. बोडला पुलिस मौके पर मौजूद है. युवक का शव को ढूंढने में पुलिस लगी हुई है. रानी दहरा जलप्रपात के दूसरे झरने में डूबने से मौत हुई.
नहाने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, युवक तुषार साहू स्कोर्पियो वाहन से अपने 6 दोस्तों के साथ कबीरधाम जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए थे. ये सभी दोस्त लगभग 4 बजे एक साथ वाटरफॉल में नहा रहे थे, तभी तुषार साहू अचानक डूबने लगे. दोस्तों को लगा नहा रहा है, लेकिन युवक पानी के तेज बहाव में नीचे गहरे खाई में बहकर डूब गए, जिसे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया. लेकिन, नहीं बंचा पाए.