ठगी के भेंट चढ़ा मुख्यमंत्री जतन योजना, स्कूल भवन हुआ जर्जर, पेड़ो के निचे लग रहा क्लास
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद में एक बार फिर स्कूल संचालन में लाचारी और बेबसी की तस्वीर सामने आई है। जर्जर भवन होने के कारण गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के दाबरीभाठा प्राथमिक स्कूल का संचालन पेड़ के नीचे हो रहा है। दो साल पहले से यहां का भवन जर्जर हो चुका है, मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत मरम्मत की मंजूरी भी मिली थी, लेकिन काम नही होने के कारण इस साल भी प्राथमिक स्कूल के 40 बच्चो को पेड़ के नीचे बैठा कर पढ़ाया जाता है।
बारिश में जजर्र भवन के छज्जे से लगातार पपड़ीया गिर रही है, कभी भी स्लैब ढह सकता है, ऐसे में जन भागीदारी समिति ने पेड़ के नीचे पाठशाला लगाने का निर्णय लिया है। भवन की दुर्दशा से जिम्मेदार भी इत्तेफाक रखते हैं पर इस मामले में बोलने से बच रहे हैं।
दरअसल पखवाड़े भर पहले ही मैनपुर ब्लॉक में एक बेवा के पीएम आवास में स्कूल संचालन की तस्वीर हमने दिखाया था, इसलिए फजीहत से बचने अफसर अब कैमरे से दूरी बना लिए हैं।