छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में घुसा भालू, लोगों में दहशत का माहौल
देवभोग। ग्रामीण क्षेत्र में घुसा भालू, लोगों में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम लगातार कर रही भालू पर निगरानी।
जनपद पंचायत देवभोग के ग्राम पंचायत दीवानमुड़ा अंतर्गत डोंगरीपारा में बुधवार को जंगल से भटक कर एक मादा भालू डोंगरीपारा आ गई।
ग्रामीणों ने भालू की सूचना दी तभी मौके पर फॉरेस्ट की टीम पहुंची और भालू की निगरानी में लगी हुई है।
तहसील मुख्यालय देवभोग से भालू के लिए फॉरेस्ट टीम से वन परिक्षेत्र अधिकारी ए डी मुरचुलिया और सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेशचंद्र पात्र के साथ पूरी टीम के साथ गांव में पहुंचे।
वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेशचंद्र पात्र ने ग्रामीणों को भालू से सतर्क रहने की हिदायत दी है।