बालक रेसीडेंसीयल स्कूल सोमनपल्ली में आश्रम की हालत गंभीर
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के ग्राम सोमनपल्ली में चल रहे बालक आवासीय विद्यालय पोटाकेबीन की हालत ऐसे बनी हुई है की विधार्थी लोटा में पानी लेकर शौच के लिए जाते है। शौचालय में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है पाइप कनेक्शन नहीं है।
शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में भी अधीक्षक का कोई ध्यान नहीं, नाश्ता हपते में एक बार दिया जाता है। कंबल, बेडशीट, खेल कपड़े टी शर्ट और जूते जैसे सामान भी वितरण नहीं किया गया है। अधीक्षक के रूम में सारा सामान पड़ा हुआ है। आखिर ये सामान क्यों वितरण नहीं किया गया, मेष मीनू का तो बिल्कुल भी पालन नहीं होता, अभी हाल ही में दो बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव निकला हुआ था, अब सवाल ये उठता है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा, ऐसे आश्रम प्रबंधक को जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करना चाहिए, साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए कड़ी निर्देश दिया जाना चाहिए।