रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसर राकेश मोहन प्रधान प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार व आशीर्वाद भीलाला सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा के कुशल मार्गदर्शन में डी. आर. कुमरे जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, तहसील विधिक सेवा समिति त्योंथर के नेतृत्व में शासन द्वारा चलाई जाने वाली पंच ज योजना के अंतरगत पर्यावरण को संरक्षित करने के उदेश्य से एवं पर्यावरण के बढ़ते प्रदुषण को रोकने 12 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत मझगवां अंतरगत गांव मुरलीपार में लगभग 2500 पौधे आँवला, कदम, सगौन, गुलमोहर, नीम, करंज इत्यादी के पौधे रोपित किये गये।
5 जून से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेश व्यापी बृहद् वृक्षरोपण अभियान चलाया जा रहा हैl उक्त अभियान के तहत जो मध्य प्रदेश की जलवायु के अनुरूप कहे जा सकते हैं, उन्हें अभियान के अंतर्गत रोपित किये जा रहे है। उक्त वृक्षरोपण कार्यक्रम में राजकुमार यादव वन परिक्षेत्र अधिकारी चाक, सुरेंद्र रावत परिक्षेत्र सहायक, नीरज द्विवेदी, कमलेश पटेल व विधिक सहायता से विक्रम मिश्रा उपस्थित रहे।