एक पेड़ मां के नाम के तहत वन विभाग ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रिपोर्टर : देवीचरण ठाकुर
गरियाबंद। देवभोग वन विभाग ने एक पेड़ मां के नाम के तहत गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखण्ड की विभिन्न जगहों में पौधरोपण अभियान चलाया गया। एक पेड़ मां के नाम के तहत सर्व प्रथम वन विभाग में पौधा रोपण करने के पश्चात आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवभोग में एक कार्यक्रम आयोजित कर 35 विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए गए तथा प्रीमैट्रिक अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास देवभोग में भी 50 फलदार पौधे, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की नन्ही बेटियों ने कैम्पस में 15 फलदार पौधे, देवभोग मंडी प्रांगण में 200 फलदार पौधों अन्य स्थानों में भी फलदार पौधे का रोपण किया। सबसे पहले वन विभाग की टीम उसके अलावा स्कूल स्टाफ ने स्कूल कैंपस में फलदार,औषधीय और सदाबहार सहित कई किस्म के पौधे लगाए।
इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागाव (देवभोग) ए.डी.मुरचुलिया ने कहा कि पेड़ पौधे हर जीव के लिए जरूरी है, इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती पेड़ पौधे प्रत्येक जीव के लिए फेफड़ों से कम नहीं है। वन और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए साल भर वन विभाग और स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं। इसके अलावा डिप्टी रेंजर दिनेशचन्द्र पात्र ने भी पेड़ों से जीवन में होने वाले फायदों के बारे में बताया। एक पेड़ मां के नाम के तहत वन विभाग ने पौधारोपण अभियान चलाकर लगभग 610 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर वन विभाग से केशरी लाला नायक बीट गार्ड सहसखोल, राजूलाल यदु वायरलेस ऑपरेटर, गजेन्द्र पुष्पबिहारी सहायक ग्रेड 03, कुलदीप ठाकुर कंप्यूटर ऑपरेटर, मोहन यदु दैनिक वेतन भोगी, जयधर यदु वानकी चौकीदार, भोला यदु वानिक चौकीदार, शशीभूषण बीसी दैनिक वेतन भोगी, रेखराज नागेश, नैना बेहेरा, मनोहर बघेल, शिक्षा विभाग से गिरीश बेहरा प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल देवभोग, अभिजीत अवस्थी प्री मैट्रिक अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास देवभोग, तुलाराम नेताम, गणेश सोनी शिक्षक, आरती मिंज शिक्षिका उपस्थित रहे।