पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर
कांकेर। जिले के धुर नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के जंगलों में फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है, इस एनकाउंटर में जवानों ने नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 की एक महिला नक्सली को मार गिराया है।
करीब एक घंटे तक हुई गोलीबारी
बता दें कि बिनागुंडा के इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पर डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर रवाना की गई थी, इसी दौरान नक्सलियों से जवानों का सामना हो गया, दोनो तरफ से करीब एक घंटे तक गोलीबारी के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले है, जिसके बाद मौके की सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है, साथ ही एक थ्री नाट थ्री रायफल समेत अन्य हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है, बता दे ये वही इलाका है जहा जवानों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया था।
एसपी इंदिरा कल्याण एलिसेला ने बताया कि नक्सलियों की कंपनी नंबर 5 के इलाके मौजूद होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन लांच किया गया था। नक्सलियों की इस कम्पनी को खूंखार नक्सली कमांडर राजू सलाम लीड करता है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है, जवानों की टीम अभी भी इलाके में मौजूद है।