छत्तीसगढ़
बच्चो में कुपोषण से मुक्ति के लिए शासन द्वारा किए जा रहे पहल को साकार करने में जुटे है शिक्षक और समुदाय
संकुल समन्वयक अमित वर्मा के द्वारा कराया गया न्योता भोजन
रिपोर्टर : रूपेंद्र कोर्राम
केशकाल। बच्चो में कुपोषण को दूर करने के लिए और उनको स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन की विशेष पहल जो धरातल पर दिख रहा है। इसी कड़ी में 9 जुलाई 2024 को संकुल समन्वयक नयापारा माकड़ी विकास खंड माकड़ी श्री अमित वर्मा के द्वारा अपनी पुत्री नैंसी वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर प्राथमिक शाला भिरंडा के बच्चो को न्योता भोजन कराया गया। जिसमे खीर, पूड़ी, लड्डू, केला , मिक्चर खिलाया गया। इस अवसर पर प्राथमिक शाला भिरंडा के प्रधान अध्यापिका सीमा शांडिल्य और शिक्षक सुरेश शोरी उपस्थित थे।