राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए गांवों में लग रहे विशेष शिविर
गरियाबंद। राज्य शासन के मंशानुसार लोगों के राजस्व संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए गांवों में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 जुलाई तक जिले के विभिन्न गांवों में आयोजित होगा। इस दौरान चयनित ग्रामों में राजस्व शिविर लग रहे हैं। शिविरों में राजस्व संबंधी आवेदन लिए जा रहे है और उसका निराकरण भी किया जा रहा है।
राजस्व शिविर 9 जुलाई को गरियाबंद तहसील अंतर्गत ग्राम कस में आयोजित होगा। इस शिविर में ग्राम आमझर, कासरवाय, बरबाहरा, हरदी, कस, गजईपुरी, घुटकुनवापारा, सोहागपुर के ग्रामीण शामिल होकर अपना आवेदन दे सकेंगे। इसी प्रकार 10 जुलाई को मैनपुरखुर्द में शिविर लगेगा, जिसमें मैनपुरखुर्द, भाठीगढ़, हरदीभाठा, छोटेगोबरा, मैनपुरकला, तुहामटा, जाड़ापदर, जिडार के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे। 10 जुलाई को ही गरियाबंद के मजरकट्टा में शिविर लगेगा। इसमें पाथरमोहंदा, भिलाई, कोकड़ी, मजरकट्टा एवं आमदी (म) के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे। 10 जुलाई को छुरा में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें छुरा, खरखरा, कोसमबुडा, टेंगनाबासा एवं हरदी के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे। 10 जुलाई को फिंगेश्वर के बेलर में शिविर लगेगा। इसमें बेलर, फिंगेश्वर, परसदाकला, सेंदर, बारूला, चरौदा, कुण्डेल, सिर्रीखुर्द, बिजली एवं बोरसी के ग्रामीण शामिल हो सकेंगे।
इसी प्रकार 11 जुलाई को मोखागुड़ा व नागाबुड़ा, 12 जुलाई को मदनपुर, कौंदकेरा, 13 जुलाई को खड़मा, 15 जुलाई को पीपरछेड़ी कला, 16 जुलाई को दांतबायकला, 18 जुलाई को जोबा एवं देवभोग में शिविर का आयोजन किया जायेगा। 19 जुलाई को सिंधौरी, आमदी-द, 22 जुलाई को बिन्द्रानवागढ़, 23 जुलाई को धवलपुरडीह एवं 25 जुलाई को माड़ागांव में राजस्व शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविरों में ये काम होंगे :
इन शिविरों में बी-1 पठन, अविवादित नामांतरण, अविवादित बटवारा, अभिलेख अपडेट, त्रुटि सुधार संबंधी अभिलेख सुधार, नक्शा बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई की अनुमति, जाति, निवास एवं आय प्रमाण सहित अन्य कामों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन अधिकार मान्यता पत्र, नोनी सुरक्षा किसान क्रेडिट कार्ड आदि के लिए आवेदन की कार्यवाही की जाएगी।