केंद्रीय विद्यालय नवा रायपुर में “राजभाषा हिंदी सम्मेलन” का हुआ आयोजन
रायपुर। केंद्रीय विद्यालय नवा रायपुर में 5 जुलाई 2024 को राज भाषा हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के गणमान्य अतिथियों के साथ विद्यालय के लगभग 100 अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य श्री भगवान सिंह अहीरे के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा हिंदी न केवल जनभाषा है बल्कि अब यह विश्वभाषा के रूप में पहचान बना चुका है।
अभिभावकों से संवाद करते हुए राजभाषा विभाग के प्रभारी पुष्पध्वज नायक ने छात्रों एवं पालकों को मातृभाषा हिंदी को अध्ययन का माध्यम बनाने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक विभाग के प्रभारी शिवकुमार साहु ने सरल एवं सुगम भाषा व्यवहार के लिए हिन्दी संवाद को अधिकाधिक प्रयोग हेतु परामर्श दिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस. पी.श्रीवास्तव ने प्रतिभागी छात्रों, अतिथियों एवं अभिभावकों का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।