विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड शिविर, बैंक शाखाओं में लगेगा विशेष शिविर
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति कमार व भुंजिया जनजाति वर्ग के किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा। इससे किसानों को अल्पकालिन कृषि ऋण से लाभान्वित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। ताकि विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के किसानों को अल्पकालिन कृषि ऋण प्रदाय किया जा सके।
कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त एवं कृषि विभाग के उप संचालक को पत्र प्रेषित कर कहा है कि जिन गांवों में विशेष पिछड़ी जनजातियों की बसाहट अधिक है, उन गांवों को प्राथमिकता क्रम में रखते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये गये थे। जिससे कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित करने के लिए शिविरों का आयोजन कर शत प्रतिशत लाभान्वित किया जा सके।
इस संबंध में लीड बैंक मैनेजर ने बताया कि यह शिविर 6 जुलाई, 8 जुलाई व 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक जिले के समस्त बैंक शाखाओं में आयोजित की जाएगी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से वंचित किसानों को उनके नजदीकी बैंक शाखा में भूमि से संबंधित आवश्यक दस्तावेज एवं केवाईसी दस्तावेजों के मूलप्रति के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होने कहा है।