खेल/मनोरंजनदेश
टी20 वर्ल्ड कप : दोबारा हैट्रिक लेकर पैट कमिंस ने रचा इतिहास
स्पोर्ट डेस्क। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद जब वह 20वां ओवर करने आए, तो उन्होंने पहली गेंद पर करीम जनत और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नईब के विकेट हासिल किए।
इस तरह से उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनके पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 7 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं।