ग्राम पसौद में दफन किए गए शव मामला : तीसरे दिन की जांच कार्यवाही में फिंगेश्वर पुलिस के हाथ अब भी खाली
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद के ग्राम पसौद में दफन किए गए शव का अवशेष निकाले जाने का मामला फिलहाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रोशनी साहू के दफन शव से हाथ और सिर का अवशेष गायब है, तीसरे दिन की जांच कार्यवाही में फिंगेश्वर पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं।
बता दें कि ग्रामीणों की मांग पर आज फिंगेश्वर पुलिस ने गायब अवशेष को ढूंढने डॉग स्क्वायड की मदद ली थी, पुलिस टीम के साथ रायपुर से डॉग स्क्वायड की टीम ग्राम पसौद पहुंची, एक बार फिर से जांच के लिए रोशनी को दफन किए गए मुख्य जगह को दूसरी बार खोदा गया, इसके बाद डॉग पड़ताल शुरू हुई, यहां तक जिन संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसके घर में भी तलाशी ली गई, दिनभर चली इस कार्यवाही में पूरी कोशिश के बाद भी शव का अवशेष नहीं मिल पाया है, अब ग्रामीण इस वारदात के पीछे 3 आरोपी के अलावा अन्य आरोपी होने की बात कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
वहीं मामले में थाना प्रभारी का कहना है की डॉग स्क्वायड की मदद ली गई थी, आसपास सर्च किया गया है, इस बीच कुछ तकनीकी जानकारी मिली है, जिसमें साइबर सेल की मदद लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।