रीवा। रीवा जिले की ग्राम पंचायत बरेतिखुर्द में नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि विधानसभा त्योंथर 70 के विधायक सिद्धार्थ तिवारी जी रहे। कार्यक्रम में जनपद पंचायत जवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागेंद्र सिंह के द्वारा ग्राम जनों को नमामि गंगे कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया व उन्हें विभिन्न जल संरचनाओं को साफ सुथरा स्वच्छ एवं निर्बाध रूप से अविरल किए जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बरेतिखुर्द के भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों सहित जनपद सदस्य प्रतिनिधि पवन यादव, सरपंच मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक जी के द्वारा चेकडैम का भूमिपूजन कर ग्रामीण जनों को प्रेरित किया व अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सरकार हर रूप से जनता के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसमें यह नमामि गंगे एक अभिनव प्रयास है, जिसमें ग्रामीण अंचल के सभी पुराने स्रोत यथा तालाब कुआ बावड़ी को साफ सुथरा कर पूर्व की भांति उन्हें पुनर्जीवित किया जाना है। अपने उद्बोधन में सभी ग्राम जनों को कम से कम दो दो पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे।
जल ही जीवन है के संदेश को चरितार्थ करने के लिए सभी को प्रयास किए जाने चाहिए। जिससे मनुष्य के साथ सभी पशु पक्षियों को भी पीने का पानी मुहैया हो एवं खेतों में सिंचाई जल बिना ना रहे सरकार इसके लिए प्रयासरत है, जिससे ग्रामीण जनों की जीवन सुगम हो, सुख-शांति हो, इसलिए सभी ग्राम जनों को भी यथासंभव सहयोग कर अपने ग्राम पंचायत को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।