सरकार के आदेश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, अवैध उत्खनन व परिवहन पर शासन ने लगाई रोक, प्राशासनिक अमला बेखबर
जवा। प्रदेश सरकार ने अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने का आदेश दे रखा है, लेकिन सरकार के आदेश का पालन कराने वाले प्रशासनिक अधिकारी महात्मा गांधी के तीन बंदर बने हुए बैठे हैं।
इनको अवैध उत्खनन दिखाई नहीं देता, समाचार पत्रों में छपी खबरों का भी असर नहीं होता, बताने में सुनाई भी नहीं देता, पूछने पर भी कोई जबाब इनके पास नहीं रहता, प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में अवैध उत्खनन व परिवहन तथा अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के आदेश प्रशासनिक अमले को दे रखा है, लेकिन आदेश का पालन नहीं हो रहा है, और बेधड़क प्रदेश के हर कोने में धरती का सीना चीर कर बालू पत्थर पटिया का अवैध खनन किया जा रहा है और सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जीवनदायिनी टमस नदी अब सुसाइड प्वाइंट बनती जा रही है, वजह अवैध उत्खनन, टमस नदी और सहयोगी नदी महाना इन दिनों नदियों से रोजाना हजारों ट्रेक्टर ट्राली बालू की निकासी होती है, और दिन दहाड़े परिवहन किया जाता है, बताया गया है कि मशीनों के माध्यम से बालू की निकासी और जेसीबी मशीन से लोडिंग तथा टैक्टर व डम्फर से परिवहन किया जाता है। जिसकी वजह से इन नदियों में अनावश्यक गहराई एवं खाई बन गई है, जिसमें अक्सर लोग कूद कर अपनी जान गंवाते हैं।
आमलोगों का आरोप है कि प्रशासनिक संरक्षण में यह अवैध कारोबार बेधड़क हो रहा है, जिसके कारण अवैध खनन कारोबारियो के हौसले बुलंद हैं, अगर थानो में लगे शीशी टीवी कैमरे व बजारो में व्यापारियों के प्रतिष्ठानो में लगे शीशी टीवी कैमरे की जांच हो तो अवैध कारोबार की हकीकत खुद-ब-खुद सामने आ जाएगी।
पटेहरा से लेकर चाकघाट यूपी के बार्डर तक टमस नदी से निकलता है बालू :
बताया गया है कि अवैध खनन का करोबार पटेहरा से लेकर चाकघाट तक बेधड़क जारी है, खनिज विभाग कभी कभार कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करने आते हैं और एक दो गाड़ियों का चालान कर दिया जाता है।
छापा से पहले ही हो जाती है जानकारी :
अवैध खनन कारोबारियों को छापा से पहले ही पता चल जाता है कि आज अधिकारियों का दौरा है और वह सतर्क हो जाता है, तथा छापा दल को बैरंग लोटना पड़ता है।
पूरी रात चलता है अवैध खनन एवं दिन में होता है परिवहन :
नदी में पूरी रात अवैध खनन मशीनों के माध्यम से किया जाता है और दिन में परिवहन किया जाता है, लोगों ने कहा कि अगर रात में छापा मार कार्यवाही किया जाए तो, सैकड़ों ट्रैक्टर जेसीबी व बालू निकालने वाली मशीन सब जब्त किए जा सकते हैं।
विधानसभा में भी गूंज उठा है अवैध खनन का मामला :
अवैध खनन का मामला विधानसभा सभा में गूंज चुका है और सरकार ने इस पर कड़ाई पूर्वक रोक लगाने के आदेश भी दिया, लेकिन पालन नहीं हो रहा, इससे एक कहावत चरितार्थ हो रही है। अंधेर नगरी चौपट राजा,अब देखना है यह है कि 04 जून से आचार्य संहिता खत्म हो जाएगी, प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने आदेश का पालन कराने के लिए क्या कदम उठाते हैं।