छत्तीसगढ़
दो दिन में अवैध परिवहन करते 10 वाहन जप्त
रिपोर्टर : मनोज शर्मा
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल खनिज विभाग द्वारा भादा, पीथमपुर, केवा, नवापारा, शिवरीनारायण क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक जॉच किया गया।
खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिला जांजगीर चांपा के द्वारा ग्राम भादा, पीथमपुर, केवा, नवापारा व शिवरीनारायण क्षेत्रों के जॉच के दौरान खनिज रेत के अवैध परिवहन के 10 प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 10 वाहनो को जप्त कर प्रकरण दर्ज कर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।