सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में 5 लोगों का हुआ सफल पुरुष नसबंदी ऑपरेशन
बेमेतरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन 5 लोगो का सफल पुरुष नसबंदी आपरेशन किया। ‘‘छोटा परिवार खुशहाल परिवार’’ के संदेश को जिला बेमेतरा के लोग साकार कर रहे है। एक निश्चित पैमाने पर जनसंख्या समाज की उपलब्धि है।
जिला बेमेतरा में कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुरूष नसबंदी आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की और से ‘‘मोर मितान मोर संगवारी’’ सम्मेलन के माध्यम से पुरूष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस बार पुरूष नसबंदी पखवाड़े को ‘‘स्वस्थ मां, स्वस्थ बच्चा, जब पति का हो परिवार नियोजन में योगदान अच्छा’’ की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संत राम चुरेंद्र ने बताया कि पुरूष नसबंदी में मात्र 10 मिनट का समय लगता है एवं नसबंदी के तुरंत बाद घर जा सकते है। पुरूष नसबंदी के पश्चात् सामान्य कार्य प्रारंभ कर सकते है।
जागरूकता के उद्देश्य से मोर मितान मोर संगवारी चौपाल के माध्यम से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य दंपत्ति की ग्रामवार सूची तैयार कर आयोजन किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार बसोड़ ने बताया कि पुरूष नसबंदी के पश्चात् हितग्राही के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रू. दिये जाते है एवं प्रेरक को 300 रू. दिये जाते है। पुरूष नसबंदी सरल, सुरक्षित और आसान विधि है, इसलिए योग्य और इच्छुक लाभार्थी आगे आकर इस विधि का चुनाव करें और लाभ उठायें।