छत्तीसगढ़
फिंगेश्वर में ड्रिप लगा कर 35 से अधिक पेड़ो की जान बचा रहे युवा
गरियबन्द। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक मुख्यालय में युवा ड्रिप लगा कर 35 से अधिक पेड़ो की जान बचा रहे है। फिंगेश्वर के विनायक नगर के रहने वाले युवाओं व बडे और बच्चों की इस पहल की खूब चर्चा है, युवा कॉलेज मैदान जब पौधा लगा रहे थे तो किसी ने यह कह दिया कि ये भूमि बंजर है।
इसमें एक भी पेड़ नही लगेगा यह बात उन युवकों के दिल पर लग गई, लेकिन इन युवाओ ने आज इस बंजर जमीन पर 35 पौधे लगा दिए जो आज पेड़ बन गए है, जिन्हें पानी का ड्रिप चढ़ा कर इसकी जान बचा रहे है।
युवाओं का कहना है कि एक साथ 5 लीटर पानी डालने पर बहुत सारी पानी बह जाता था और वो पानी ब्यर्थ हो जाता हैं, लेकिन अब हमारे द्वारा इन पौधों को ड्रिप के माध्यम से बूंद बूंद पानी इन पौधों को दे रहे है जो उनकी जड़ो तक जा रहा है। जिससे इन पौधों की जान बच रही हैं।