मुठभेड़ अपडेट : पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी ढेर
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पीड़िया के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी ढेर
TCOC के लिए एकत्रित हुए थे माओवादी, कैम्प पालानार एवं मुतवेंडी कैम्प पर हमला करने की योजना थी।
पीड़िया के जंगल में माओवादियों के द्वारा स्थापित अस्थाई कैम्प को ध्वस्त किया गया। सुबह से शाम तक चलती रही मुठभेड़ के दौरान 3 बार माओवादियों के एम्बुश को किया गया विफल।
मौक़े से बीजीएल लांचर 12 बोर बंदूक, कंटरी मेड रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक, दवाईया, माओवादी वहीं, माओवादी साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद।
पीड़िया के जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के पश्चिम बस्तर डिवीज़न एसजेडसी लेंगू, पापा राव, दरभा डिवीजन SZC चैतू, पीएलजीए कंपनी नम्बर 02 के कमांडर वेल्ला, प्लाटून नम्बर 13, प्लाटन् नम्बर 12, मलागिर एरिया कमेटी पवाटून नम्बर 24, गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोड़ियम एवं अन्य 100-150 सशख माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर सुरक्षा बलो की कार्यवाही।
सभी माओवादी 31 लाख के थे उनकी पहचान हो चुकी है और पोस्टमार्टम के बाद परिवार जानो की शव की सुपुर्दी की जाएगी।