छत्तीसगढ़
गरियाबंद में धूमधाम से मनाया जा रहा अक्षय तृतीया, बच्चों के लिए यह पर्व बेहद खास
गरियाबंद। गरियाबंद में अक्षय तृतीया अर्थात अक्ती धूमधाम से मनाया जा रहा है, बच्चों के लिए यह पर्व बेहद खास होता है। बच्चे गुड्डे-गुड़ियों की शादी बड़े धूम धाम कर रहे है, जिले के एक छोटे से गांव में बच्चो ने शादी कार्ड छपवाया है। मंडप सजाया कर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते गुड्डे-गुड़ियों की शादी कर रहे है गुड्डा का नाम मंगलू है। पिता कुल्फी है गुड्डी का नाम फूलमती है तो पिता का नाम चोकोबार रखे है। अक्ती का यह दिन शादी के लिए शुभ महामुहूर्त होता है। बिना पोथी-पतरा देखे इस दिन शादियां होती हैं।