दानपेटी से नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर। रतनपुर जूना शहर स्थित हजरत मूसा शरीफ दरगाह की दानपेटी से नगदी रकम चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने स्कूटी और चोरी के रकम 510 रुपए जब्त किए है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजनेश सिंह ने बताया कि 2 मई की रात दरगाह की दीवार फांदकर घुसे चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम को चोरी कर लिया था। दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपियों की तस्वीर कैद हुई थी।
दरगाह शरीफ के मिर्जा अशरफी की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे आरोपियों की पहचान राहुल और रघुवीर गोस्वामी निवासी टिकरापारा और विनय लहरे निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को पड़कर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि दानपेटी से 9336 रुपए मिले थे जिसे उन्होंने आपस में बांट लिया था और रकम खर्च भी कर चुके हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से 510 रुपए और चोरी में उपयोग हुई एक स्कूटी को जब किया है।