छत्तीसगढ़
मतदान केन्द्रों में छांव और पेयजल की रहेगी पर्याप्त व्यवस्था : संतोष विश्वकर्मा
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियबन्द। महासमुंद लोकसभा में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। गरियाबंद में प्रशासन ने सभी पोलिंग बूथ में तैयारी शुरू कर दी है, वही गरियबन्द जिले के फिंगेश्वर ब्लाक मुख्यालय में आदर्श मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। और वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्रों में धूप से बचने के लिए टेंट लगाया जा रहा है। गर्मी है तो पीने के लिए डण्डे पानी की व्यस्था, चाइल्ड केयर रूप जैसे कई व्यवस्थाए किया जा रहा है, ताकि मतदाताओं को कोई परेसानी मतदान केंद्र में न हो।