छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग : नक्सलियों ने भारी मात्रा में लगाया बैनर पोस्टर
कांकेर। नक्सलियों ने भारी मात्रा में लगाया बैनर पोस्टर, अंतागढ़ से नारायणपुर जाने वाले स्टेट हाइवे 5 बोंदानार के समीप लगाया बैनर, मौके पर पहुँचे सुरक्षा बल के जवान की जा रही जप्ती की कार्यवाही।
लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सलियों ने लगाए बैनर पोस्टर, रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर, जिस जगह पर लगाया बैनर पोस्टर वहा बीएसफ जवानो का कैम्प था, कुछ महीने पहले ही हटाया गया है कैम्प, नक्सलियों के हलचल से क्षेत्र में दहशत का माहौल।