रेलवे सुरक्षा बल ने की बड़ी कार्रवाई : 14 किलो गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
रायपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन नारकोस के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ ने लगभग 14 किलो गांजा के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं और वहीं से गांजा लेकर बेचने के लिए दुर्ग जा रहे थे। तीनो आरोपियों को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 से गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को मंडल टास्क टीम-1 रायपुर और आरपीएफ पोस्ट रायपुर के साथ चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम के मुखर्जी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक के.बी.गुप्ता, सउनि डी.के.वर्मा, प्रआ/पी.के.मेश्राम, आरक्षक/एस.के.गिरी ,आ.देवेश सिंह, आर.पी.एफ. टीम ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 में 3 संदिग्ध व्यक्ति को रात 10.30 बजे घेरा बंदी कर पकड़ा। चेकिंग के दौरान आरोपी सुशील सेलमा पिता राज सेलमा उम्र. 27 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (ओडिशा) के पास रखे 1 नीला ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग के अंदर रखे 6 पैकेटो (6 kg 300 gm) महेन्द्र प्रधान वल्द बीरप्रधान उम्र. 24 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (ओडिशा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग नीला ग्रे रंग के अंदर 5 पैकेट (वजन 05 kg 200 gm) व एक नग स्काई ब्लू रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट (वजन 14 किलो 600 ग्राम) तथा विश्वनाथ नाग पिता शंकरनाग उम्र. 23 वर्ष निवासी-पडकीमाल पोस्ट-बड़भैरो थाना-तरभा जिला-सोनपुर (ओडिशा) के पास रखे एक पिठ्ठू बैग ग्रे रंग के अंदर रखे 7 पैकेट (वजन 7 kg 300 gm) व एक नग ग्रे रंग का ट्राली बैग के अंदर रखे 14 पैकेट (वजन 14 kg 700 gm) गांजा बरामद हुआ।
तीनो आरोपियो से मिले 46 पैकेट मादक पदार्थ वजन 48 कि. 100 gm जिसका कीमती लगभग 962000/ (नौ लाख बैसठ हजार रुपया) ,उक्त आरोपियो को एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उन्होंने ओडिशा के बलांगीर से गांजा खरीदा था और ट्रेन से रायपुर आये थे। वे सड़क मार्ग से गांजा बेचने के लिये दुर्ग जाने वाले थे, लेकिन पकड़ा गए।
आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा ,संपूर्ण कागजात के साथ शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया जिस पर शासकीय रेल पुलिस थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -45/2024 धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 05/04/24 का मामला पंजीबद्ध कर उक्त आरोपियों को विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया जायेगा।