छत्तीसगढ़
देर रात पुलिस फोर्स को रेलवे स्टेशन में मिले 12 नाबालिग बच्चे
दुर्ग । दुर्ग रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस फोर्स को देर रात चेकिंग के दौरान 12 नाबालिग बच्चे मिले हैं। यह सभी बच्चे हैदराबाद से दुर्ग पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक इन बच्चे के साथ कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था। यह सभी बच्चे हैदराबाद के बालाजी गुरुकुल में रहते है और योग से संबंधित किसी कार्यक्रम के लिए अंबिकापुर जा रहे थे।
सभी बच्चे देश के अलग अलग राज्यों से हैं और सबकी उम्र 6 से 15 साल के बीच की है। फिलहाल सभी बच्चे को बालगृह भेज दिया गया है और सभी राज्यों की चाइल्ड लाइन के माध्यम से इनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।