मंदिर हसौद पुलिस ने 41 पौवा देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ‘निजात अभियान’ के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 41 पौवा देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 27 मार्च को थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मंदिर हसौद चौक स्थित रेलवे क्रॉसिंग पास दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आरोपी नरेश साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 36 साल निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 41 पौवा देशी शराब कीमती लगभग 4,510/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन सी जी/04/एन डब्ल्यू/4894 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 282/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट तथा का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।