नो एंट्री क्षेत्र का उल्लंघन करने वाहनों पर बड़ी कार्यवाही, लगा 20 हजार का जुर्माना
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
दंतेवाड़ा। शहर के भीतर नो एंट्री में घुसने वाले भारी मालवाहक वाहनों के चालको को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, इन वाहनों पर यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) निर्देशन में और उप पुलिस अधीक्षक यातायात के.के. चन्द्राकर नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही जारी हैं।
फागुन मंड़ई के आयोजन के मद्देनजर शहर में लगने वाले जाम से निजाद दिलाने के लिए यातायात दबाव व आम जन के भीड़-भाड़ को देखते हुये अनुविभागीय दंडाधिकारी दन्तेवाड़ा के द्वारा आदेष जारी कर शहर के भीतर भारी वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे के लिए किया गया है।
भरी वाहनों को इस दौरान बायपास मार्ग का उपयोग किया जाना है। परन्तु आदेश के बावजूद भी शहर के भीतर भारी वाहन के प्रवेश किए जाने की सूचना/शिकायत मिलने पर 23 मार्च को उप पुलिस अधीक्षक यातायात कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कुल- 05 भारी वाहनों पर कार्यवाही करते हुए प्रकरण तैयार किया गया है।
इन वाहनों को माननीय न्याायालय में पेश किया जा रहा है। जानकारी के लिये बता दें की प्रतिबंधित क्षेत्र(नो एंट्री) का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों पर माननीय न्यायालय द्वारा 20,000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है। पूर्व में भी नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले वाहनों को माननीय न्यायालय पेश करने पर 20000/- रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।
यह प्रतिबंध फागुन मेला उत्सव जारी रहने तक रहेगा। ताकि आमजन केा किसी भी प्रकार से यातायात संबंधित दबाव का सामना न करना पडे।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।