नई दिल्ली। आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने गुरुवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां ईडी ने 10 दिनों की रिमांड की मांग की है। लेकिन केजरीवाल की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई है, अब उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई।
उच्च न्यायालय में एक याचिक दाखिल कर अरविन्द केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं कि कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी या नहीं।