शहर में शराब पीकर हुड़दंग बाजी अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ 151 जा.फौ. के तहत की कार्यवाही
किरंदुल। किरंदुल नगर में आये दिन शराब सेवन कर हो-हल्ला करने व अशांति फैलाने वाले 3 बदमाशों – 01. संतोष बघेल पिता स्व. दमोदर बघेल उम्र 32 वर्ष पता सिंगारपुर कैम्प वार्ड क्र. 17 किरन्दुल थाना किरन्दुल जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.)। 02. राजकुमार भास्कर पिता देवाराम भास्कर उम्र 32 वर्ष निवासी सिंगारपुर कैंप, वार्ड क्रमांक 15 किरन्दुल, थाना किरन्दुल, जिला- दंतेवाड़ा (छ.ग.)। 03. शेखर नाग पिता स्व. मंगलू राम नाग उम्र 23 वर्ष निवासी मांझीपारा बचेली, थाना बचेली के विरुद्ध धारा- 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
किरंदुल में इन दिनों शराबियों का इस तरह आए दिन कोई ना कोई नई-नई वारदातें होती रहती है। किरंदुल कि हर गली चौक चौराहों पर आदिवासी ग्रामीणों के द्वारा अवैध देशी शराब की पसरा खुली हुई है। जहां लोगो का हुजूम लगा रहता है नसे की हालत मे गिरे पड़े रहते है। कई ऐसी जगह है जहा स्कूल के बच्चों को आना जाना होता है और उन शराबियों के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग होता है। ऐसी जगह को भी पुलिस प्रशासन को चिन्हित कर कारवाही करनी चाहिए,
जिस से इन बच्चों को स्कूल आने जाने में सुविधा हो।