जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कानून व सुरक्षा व्यवस्था की कलेक्टर ने की व्यापक समीक्षा
रिपोर्टर : रवि गांधरला
बीजापुर। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा किया। मतदान के सभी चरणों में पर्याप्त सुरक्षा, कानून व्यवस्था के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
मतदान की समस्त प्रक्रिया, मतदान दलों को भेजने व वापसी, उनकी सुरक्षा, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित सम्पूर्ण मतदान की प्रक्रिया को लेकर व्यापक समीक्षा किया गया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, एसडीएम व सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल सहित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व पुलिस तथा डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी व तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।