आचार संहिता लगते ही सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग्स और फ्लेक्स हटना शुरू
गरियाबंद। 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 89 सीटों पर मतदान तीसरे चरण में 7 मई को 94 सीटों पर मतदान चौथे चरण में 13 मई को 96 सीटों पर मतदान 5वें चरण में 20 मई को 49 सीटों पर मतदान छठे चरण में 25 मई को 57 सीटों पर मतदान 7वें चरण में 1 जून को 57 सीटों पर मतदान 4 जून को होगी काउंटिंग इसके चलते शनिवार को आचार संहिता लग गई और इसके तुरंत बाद ही प्रशासन हरकत में आ गया। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग्स और फ्लेक्स हटना शुरू हो गए।
अन्य रास्तों पर भी राजनीतिक प्रचार सामग्री को उतारने का काम जारी है।आदर्श आचार संहिता के पालन में नगर में लगे राजनीतिक पोस्टर को नगर पालिका परिषद द्वारा हटाया जा रहा है। अचार सहिता लगते ही नगरपरिषद अमला फ्लैक्स को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरते नजर आया।