खड़े ट्रक से टकराई बारातियों की गाड़ी, मासूम बच्ची समेत तीन की मौत
कौशांबी। यूपी के कौशांबी जिले में मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। बारात से वापस लौट रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई जिसमें मासूम बच्ची समेत तीन बारातियों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं तीन लोगों की मौत के बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना कोखराज़ थाना क्षेत्र की है। मनौरी कस्बे में रहने वाले दीपक की शादी फतेहपुर के हथगांव में हुई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाराती कौशाम्बी के मनौरी लौट रहे थे। जैसे ही तवेरा गाड़ी काशिया गांव के पास पहुंची हाइवे पर खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर को झपकी आ गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ। गाड़ी में सवार दिवंशी ( 3 ) ड्राइवर इंद्रेश शर्मा ( 52 ) और दीपक वर्मा ( 45 ) की मौत हो गई। कार में मौजूद अन्य 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।