छत्तीसगढ़
चांदी के आभूषण का अवैध रूप से परिवहन करते 2 लोग गिरफ्तार
महासमुंद जिले के सिंघोड़ा पुलिस ने अवैध रूप से चांदी के बने आभूषणों का परिवहन कर रहे दो लोगों से 58.480 ग्राम चांदी, 42 लाख कीमत के आभूषण बरामद किया है।
हम आपको बता दें कि आज सिंघोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बडगड उड़ीसा से एक मारुति कर में सवार दो व्यक्तियों के कार की तलाशी ली कर के भीतर लगभग 59 किलो चांदी के आभूषण रखे थे, पुलिस ने जब दस्तावेज की मांग की तब कार सवारों के पास कोई दस्तावेज पुलिस को प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों से आभूषण बरामद कर 102 की कार्रवाई कर, मामले संबंधित विभाग को सौंप दिया है।