छत्तीसगढ़
ट्रैप कैमरे पर गुस्सा निकाल रहा हाथी, दो कैमरे तोड़ चुका है
गरियाबंद। उदंती सीतानदी अभ्यारण्य में एक हाथी ने ट्रैप कैमरा तोड़ दिया है। यह दूसरी बार है कि हाथी ने कैमरा तोड़ा है। दरअसल, झुंड से खदेड़ा गया हाथी आक्रोशित हो गया है। कैमरे का फ्लैश चमकते ही हाथी उत्तेजित हो रहा है और उसे तोड़ रहा है। 3 मार्च को शाम 6.34 बजे हाथी रिसगांव रेंज में पश्चिम मूहकोट के कक्ष क्रमांक सी/279 में लगे कैमरे में हाथी की तस्वीर अंतिम बार कैद हुई। हाथी कैमरे के आसपास गुजरते दिखा है, फिर उसने कैमरा को तोड़ दिया।
प्रशासन को रात में ही कैमरे तोड़ने की सूचना सिस्टम से मिल गई थी। सोमवार को टूटे कैमरे की पार्ट्स को एकत्र कर लिया गया है। बता दें कि इसी हाथी 2 मार्च को इसी रेंज के कक्ष क्रमांक 300 में एक कैमरे को तोड़ दिया था।